सोनम रघुवंशी दिमाग की हालत हुई गड़बड़ी हॉस्पिटल में किया गया भर्ती







मेघालय के शिलांग में हनीमून पर ही अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या करने वाली सोनम रघुवंशी को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है। सोनम रघुवंशी का सोमवार दोपहर में मेडिकल चेकअप कराया गया। इसके बाद उसे नए इंस्टीट्यूट में चेकअप के लिए पुलिस लेकर गई। बताया जा रहा है कि शातिर सोनम लगातार पूछताछ से मानसिक रूप से परेशान हो चुकी है। अब वह नाटक कर रही है या कुछ हुआ है यह चेकअप के बाद ही सामने आएगा। मेंटल हेल्थ की समस्या आने की आ रही खबर मेघालय पुलिस मेडिकल चेकअप के बाद तत्काल सुरक्षा में उसे मेघालय इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हैल्थ न्यूरोसाइंस लेकर गई। सोनम के साथ महिला पुलिसकर्मी भी साथ रही थीं। बताया जा रहा है कि मेडिकल चेकअप के दौरान सोनम मेंटली डिस्टर्ब लगी। इसके बाद जरूरत समझी गई कि उसका अलग से चेकअप कराया जाए। यह मेंटल हेल्थ इंस्टीट्यूट 150 बेडेड है। सोनम को मानसिक जांच के लिए मेंटल इंस्टीट्यूट ले गए ताकि पता लगाया जा सके उसका दिमाग ठीक है। यह डॉक्टर की सिफारिश के अनुसार किया गया। दिमागी स्थिति गड़बड़ होने के सवाल पर एसपी ने कहा कि नहीं यह जांच इसलिए हो रही कि पुलिस हिरासत में रहने के दौरान उनमें अवसाद के लक्षण दिख रहे हैं या नहीं। यह नियमित है। पुलिस को इतने दिन की पूछताछ के बाद भी सोनम से कुछ खास नहीं

Comments

Popular posts from this blog

NBEMS GPAT Result 2025 Out. यहां से डाउनलोड करें अपना रिजल्ट

ट्रंप के आग्रह पर पीएम मोदी ने किया फोन, 35 मिनट तक हुई बात, ऑपरेशन सिंदूर पर डिटेल में हुआ डिस्कशन #news #taajnews #new #amarujjala

नई ऑडी Q3 का खुलासा: भारत आ रही A-U-D